सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- बिहार में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश ने मौसम को साफ कर दिया। वातावरण साफ होने से इसका असर भी देखने को मिल रहा है। सैकड़ों किलोमीटर दूर नेपाल में स्थित पर्वत की चोटियां साफ-साफ दिख रही है। ये अद्भूत नजारे सीमावर्ती जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, सुपौल में ऐसे नजारे देख गए हैं। मधुबनी के बाबूबरही में सुबह व शाम इन चोटियों के देख लोग आनंदित हो रहे है। कुछ लोग माउंट एवरेस्ट देखे जाने का दावा भी कर रहे हैं और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। इन जिलों के बड़े-बुजूर्ग बताते हैं कि वर्षों पहले इस तरह का नजारा बारिश होने के बाद देखने को मिलता था। जब आसमान साफ होता और सूर्य की रौशनी उसपर पड़ती तो चमकीले पर्वत चोटी दिखती थी। वहीं अब देखने को मिल रहा है। सीतामढ़ी और मधुबनी के सीमावर्ती प्रखंडों से यह दृश्य साफ...