उरई, दिसम्बर 2 -- कोंच। चोरी, छिनैती और टप्पेबाजी जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर जालौन पुलिस के लिए चुनौती बन रहे बिहारी बदमाशों के शरणदाता पुलिस रडार पर है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़ दिरावटी मार्ग पर बीती रात पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बिहारी बदमाशों से कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं। सोमवार रात कोंच पुलिस, एसओजी टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई में बिहार के धर्मेन्द्र और मोती लाल के पकड़े जाने के बाद अब तक हो चुकी वारदातों के सुराग हाथ लगे हैं। बदमाश उरई में ठहर कर अलग-अलग स्थानों पर रेकी कर फिर वारदात को अंजाम देते थे। उन्हें स्थानीय शरणदाताओं से मदद के एवज में वारदात से मिलने वाली ज्वैलरी और नगदी का कुछ हिस्सा शरणदाताओं को देना पड़ता था। अब पुलिस ऐसे शरणदाताओं के काल डिटेल खंगाल रही है। ताकि उन पर शिकंजा कसा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान क...