अमरोहा, जुलाई 19 -- बिहार से चोरी किए गए ट्रैक्टरों को जिले में खपाया जा रहा था। ट्रैक्टरों का इंजन व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी कागजात बनाने के बाद स्थानीय किसानों को बेचा जा रहा था। डिडौली कोतवाली पुलिस ने कंटेनर में लादकर बिहार से चोरी कर लाए जा रहे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ा तो पूरे गोरखधंधे का राजफाश हुआ। बदायूं निवासी कंटेनर चालक व परिचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के हरकत में आते ही गिरोह से जुड़े चार कारोबारी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात डिडौली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में चोरी के ट्रैक्टर लाए जा रहे हैं, जिन्हें क्षेत्र के गांव करनपुर में उतारा जाना है। हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक ने दरोगा सुधीर कुमार, कमल सिंह, हेड का...