मुरादाबाद, मई 6 -- गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में रश से निबटने के लिए तीन और समर स्पेशल ट्रेन चलेंगी। बिहार के छपरा से आनंद विहार व मेजर तुषार महाजन ऊधमपुर के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। एक अन्य ट्रेन मऊ से अंबाला के लिए चलेगी। 14 मई से स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत से होगी। 18 जुलाई तक ट्रेनों के दस ट्रिप होंगे। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए समर सीजन में तीन और नई स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार पहली स्पेशल ट्रेन छपरा से आनंद विहार(05113-14) 14 मई से चलेगी। ट्रेन के 17 जुलाई तक दस ट्रिप होंगे। मंडल में ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद,बरेली व शाहजहांपुर होगा। दूसरी ट्रेन छपरा से ही मेजर तुषार महाजन ऊधमपुर के लिए (05193-94)के नौ ट्रिप होंगे। ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। 19 मई से चलने वाली ट्रेन शाहजहां...