हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मार्च 5 -- Holi Special Trains: पर्व-त्योहार के मौके पर दूसरे राज्यों से बिहार आना और फिर वापस जाना एक टेढ़ी खीर है। वजह है कि ट्रेनों में आरक्षित टिकट का ना मिलना और हवाई किराये का अत्यधिक महंगा हो जाना। इस बीच रेलवे ने बिहार से पांच जोड़ी होली विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे दानापुर से जबलपुर, गया से आनंद विहार, दानापुर-रानीकमलापति, दानापुर-कोटा और पटना से जालना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि 6 से 31 मार्च तक रविवार को छोड़कर 03697 और 03698 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है। यह भी पढ़ें- फ्लाइट-बसों में किराया 2 गुना, ट्रेनों में सीट नहीं; अब होली में घर आने की चिंता उनके मुताबिक, 6, 10 और 15 मार्च को 0761...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.