दरभंगा, नवम्बर 4 -- दरभंगा/केवटी, हिटी। अयोध्या से रामजी का संदेशा लाए हैं कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनानी है। तभी अयोध्या से मिथिला तक रामराज्य स्थापित होगा। ये बातें यूपी के सीएम व भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने कही। वे सोमवार को केवटी विधानसभा क्षेत्र की पिंडारूच पंचायत स्थित बलुआहा मैदान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने महात्मा गांधी के तीन बंदरों की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में पप्पू, टप्पू और अप्पू तीन बंदर घूम रहे हैं। इंडिया गंठबंधन के इन तीनों बंदरों की जोड़ी खानदानी माफियाओं को गले लगाकर सुरक्षा में सेंध लगा रही है। वे बिहार में घुसपैठियों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे कश्मीर से आतंकियों को मारकर भगाया है, वैसे ही बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा। उ...