नैनीताल, नवम्बर 12 -- भवाली, संवाददाता। सांसद अजय भट्ट बुधवार को भवाली पहुंचे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव के संबंध में गए हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के एक होने से वहां राम राज्य आ गया है। अब निर्भीक होकर माता और बहनें सड़कों पर बिना डर के चल सकती हैं। गुंडागर्दी और माओवादियों का अंत हुआ है। सांसद ने ये भी कहा कि बिहार की जनता ने भाजपा और नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है। पूर्व में वहां जंगल राज था। किसी की इज्जत सुरक्षित नहीं थी। कब गोली आए और किसी की जान चली जाए, ऐसा माहौल हुआ करता था। लेकिन अब वहां विकास की गंगा बह रही है। प्रजातंत्र की मूर्ति साक्षात बिहार में देखने को मिलती है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के शासन में माताओं-बहनों की लोग इज्जत करते हैं। रोटी, कपड़ा, म...