नवादा, नवम्बर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार से आप करें, यूपी से मैं भाजपा का पलायन करा दूंगा। बुधवार को नवादा की एक चुनावी जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस प्रकार अपने तेवर दिखाए। नवादा के आईटीआई मैदान में जिले के महगठबंधन प्रत्याशियों के लिए प्रचार में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद के लिए सभी में एक अलग ही उत्साह और लगाव दिख रहा है। आप सब उन्हें मुख्यमंत्री बनाएं, वह नया बिहार बनाएंगे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के दरम्यान चार सौ पार का दावा करने वालों को हमने रोका, अन्यथा वह आम्बेडकर जी का संविधान बदल देते। आज आपके पास मौका है। अवध में हमने हराया, मगध में आपलोग भाजपा और उनकी टीम को हराएंगे, यह आप सभी का जोश बता रहा है। तेजस्...