देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। बिहार के जमुई जिला के एक गांव से अपहृत 16 वर्षीया किशोरी को नगर पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी के साथ मौजूद दो महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले की सूचना किशोरी के परिजनों को दे दी है, उसके बाद परिवार में राहत का माहौल है। जानकारी के अनुसार किशोरी लगभग पांच दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी घर से पढ़ने जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने मामले को लेकर जमुई थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा दो दिन पूर्व देवघर नगर थाना में भी किशोरी की गुमशुदगी की सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कुछ स्थानीय लोगों की नजर नगर थाना क्षेत्र के बसमता ...