अलीगढ़, मई 29 -- बिहार से अपहृत किशोर को आरपीएफ ने किया बरामद - पटना से अपहृत किशोर को ट्रेन से दिल्ली ले जा रहे थे अपहरणकर्ता -बहीटा थाना क्षेत्र के गांव चोरा गोपालपुर से अपहरण किया गया अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत अलीगढ़ आरपीएफ ने बड़ी कामयाबी बुधवार रात हासिल की। बिहार के पटना से अपहृत कर ले जा रहे जा रहे किशोर को बरामद कर लिया। आरपीएफ के मुताबिक बच्चे के अपहरण और ट्रेन में मौजूद होने की सूचना कंट्रोल रूम से मिली थी। रात में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस आने के बाद किशोर को जनरल कोच से बरामद किया गया। सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ गुलजार सिंह ने बताया कि देर रात हेल्पलाइन प्रयागराज से सूचना मिली की एक किशोर का अपहरण कर उसे ट्रेन से ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर ब्रह्मपुत्र मेल को एसआई उमेश चंद्र और कांस्टेबल जुगेंदर ...