मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन ने बिहार हंड्रेड सीनियर मेंस व वीमेंस बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन-2 की मेजबानी मुजफ्फरपुर को सौंपी है। यह आयोजन सोमवार से आरडीएस कॉलेज बैडमिंटन हॉल में होगा। टूर्नामेंट के आधार पर बिहार टीम का गठन किया जाएगा जो इसी माह जमशेदपुर में होने वाले ईस्ट जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेंगी। रविवार देर शाम तक विभिन्न जिलों की टीमों का आगमन शुरू हो गया। 22 जिलों के करीब तीन शटलरों के आगमन से बैडमिंटन हॉल के अंदर व बाहरी परिसर गुलजार हो गया। सोमवार को साढ़ ग्यारह बजे आरडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार करेंगे। मुजफ्फरपुर जिला बैडमिंटन सोसिएशन के सचिव सह बैडमिंटन कोच नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को क्वालिफाइंग राउंड मैच खेल जाएंगे। मंगलवार से मुख्य ड्रा मैच होंगे।...