हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 8 -- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में 19 हजार 838 सिपाही की बहाली के लिए आए करीब 17 लाख आवेदनों में से 33,042 रद्द कर दिए हैं। पर्षद से मिली जानकारी के मुताबिक रद्द हुए आवेदनों में 20,940 आवेदन स्वयं अभ्यर्थियों ने ही पंजीयन करने के बाद रद्द कर दिए। माना जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान त्रुटिपूर्ण जानकारी भरे जाने के कारण अभ्यर्थियों ने स्वयं अपने आवेदन को रद्द करते हुए दूसरा आवेदन पत्र भरा। इसके अलावा 10,947 आवेदन रजिस्टर्ड तो हुए, पर आवेदन पत्र अंतिम रूप से सबमिट नहीं किया गया। 1155 आवेदनों को इसलिए रद्द किया गया, क्योंकि इन आवेदनों में जेंडर, फोटो और हस्ताक्षर जैसी अनियमितताएं पाई गयी थीं। कुछ आवेदकों की ओर से एक से अधिक आवेदन किए जाने की वजह से भी उनके सभी आवेदनों को रद्द कर दिया गया। गौरत...