मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार सवर्ण आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्वमंत्री व सारण निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी रहे डा. महाचंद्र प्रसाद सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया। भाजपा पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार ने बधाई दी है। कहा कि वह सुलझे हुए नेता हैं। सभी वर्गों के लोगों का सम्मान करते हैं। उनकी साफ छवि के कारण ही सवर्ण आयोग की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद, मंत्री केदार गुप्ता, रामसूरत राय, सुरेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा, पूर्व विधायक बेबी कुमारी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, जिला भाजपा के महामंत्री मुकेश शर्मा, महामंत्री मनोज तिवारी, महामंत्री रविशंकर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अशोक झा आदि ने बधाई दी है। ...