सीतामढ़ी, मई 21 -- सुप्पी। बागमती नदी के अख्ता घाट पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकिन्दर महतो की अध्यक्षता में विगत 20 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम मंगलवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर क्षेत्रीय सांसद लवली आनंद ने स्थानीय ग्रामीणों को बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि पहले मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्ता कर बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल बनाने का प्रयास करुंगी यदि आवश्यकता पड़ी तो इस प्रस्ताव को संसद में उठाकर केन्द्र सरकार से पुल निर्माण के लिए राशि आवंटित करवाऊंगी। सांसद ने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र सीतामढ़ी एवं पूर्वी चंपारण दो जिला में पड़ता है। बागमती नदी के अख्ता घाट पर पुल निर्माण हो जाने से सीतामढ़ी का मोतिहारी से सीधा सड...