नई दिल्ली, जनवरी 30 -- ग्रामीण कार्य विभाग (रूरल वर्क डेवलपमेंट), बिहार सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर (सहायक अभियंता), सिविल के 231 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 03 फरवरी 2025, शाम 0300 बजे तक है। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी आगे दी जा रही है...असिस्टेंट इंजीनियर (सहायक अभियंता), सिविल कुल पद= 231(वर्गानुसार रिक्त पदों की संख्या) - सामान्य वर्ग पद 92 - अनुसूचित जाति वर्ग पद 37 - अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 02 - अत्यंत पिछड़ा वर्ग पद 42 - पिछड़ा वर्ग पद 28 - पिछड़े वर्ग की महिला पद ...