पटना, अक्टूबर 7 -- बिहार में दीपावली की सरकारी छुट्टी अब 20 अक्टूबर को होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित गजट जारी किया है। विभाग के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पूर्व में 22 अक्तूबर (बुधवार) को एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया गया था। अब उसके स्थान पर 20 अक्टूबर (सोमवार) को अवकाश की घोषणा की गई है। आपको बता दें इस साल (2025) में लक्ष्मी पूजा के साथ दीपावली का पर्व 20 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा। अमावस्या तिथि 21 अक्टूबर की शाम तक रहेगी लेकिन प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन के कारण ज्यादातर जगहों पर दिवाली 20 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। ऐसे में 20 अक्टूबर (सोमवार) को दिवाली का मुख्य अवकाश रहेगा। ज्यादातर राज्यों में दिवाली की छुट्टियां 3 से 6 दिनों तक रहती हैं। धनतेरस (18 अक्टूबर) से भाई दूज (23 अक्टूबर) तक अवकाश रहता है। यह...