पटना, मई 15 -- बिहार सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिए गए सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी स्वीकृत नहीं करने के आदेश को वापस ले लिया। गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किया। विभाग के अनुसार तत्कालीन संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार के सभी असैनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को सामान्यतया दी जाने वाली छुट्टी स्वीकृत नहीं करने का निर्देश दिया गया था। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद राज्य सरकार ने अब अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश देने की अनुमति दे दी है। विभाग के सचिव मो. सोहैल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सुरक्षा स्थिति में सुधार और हालात सामान्य होने के मद्देनजर विचार करने के बाद पूर्व में जारी निर्णय को बदल दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में सभी अपर मु...