पटना, अगस्त 27 -- प्रदेश राजद महासचिव भाई अरुण कुमार ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। बुधवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। भ्रष्टाचार का आलम यह है कि एक विभाग के इंजीनियर करोड़ों रुपये जला रहे हैं। बच्चों की हत्याएं हो रही हैं। स्कूल भी सुरक्षित नहीं है। पटना में एक बच्ची ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। सरकार में बैठे लोगों को जनता देखकर ही खदेड़ रही है। राजद किसी भी हिंसक घटनाओं का समर्थन नहीं करती है, लेकिन सरकार में आत्मबल नहीं है। ऐसे में जनता का आक्रोश पनपना स्वाभाविक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...