बलिया, जून 15 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हालपुर गांव में शनिवार को बक्सर (बिहार) के राजद सांसद सुधाकर सिंह का सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरा सांसद ने केंद्र व बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला। अहमदाबाद विमान दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए सरकार को भी इसके लिए कटघरे में खड़ा किया। एयरपोर्ट के आस पास रिहायशी इलाकों के निर्माण की अनुमति पर भी सवाल उठाए। बिहार में हो रही शराब तस्करी के सवाल पर बक्सर सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार के संरक्षण में यह हो रहा है। इससे सालाना 25 हजार करोड़ से अधिक की अवैध कमाई हो रही है। जिसका इस्तेमाल चुनाव लड़ने के साथ ही अन्य कई तरह की कारगुजारियों में किया जा रहा है। कहा कि सिर्फ संरक्षण ही नहीं है बल्कि खुद सरकार ही शराब के कारोबार को हैंडल कर रही...