बांका, अक्टूबर 1 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री सह बांका के अमरपुर विधायक जयंत राज को उनके फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर में धमकी भरा मैसेज करने और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध बताने वाले युवक को बांका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी संदीप पासवान, जोकि चितन पासवान का पुत्र है। उसे पंजाब से गिरफ्तार किया गया। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि फेसबुक पर आपत्तिजनक धमकी भरा संदेश प्राप्त होने पर मंत्री जयंत राज के पीए मोहन सिंह द्वारा घटना की प्राथमिकी अमरपुर थाना में गत 22 सितम्बर को दर्ज कराई गई। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बांका सदर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर साइबर सेल के डीए...