दरभंगा, मई 19 -- मनीगाछी। राजस्व विभाग के पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण मनीगाछी अंचल क्षेत्र के नेहरा मौजे की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमित है। इस अतिक्रमित भूमि में नेहरा एपीएचसी के नाम से सरकारी दस्तावेज में दर्ज अनाबाद बिहार सरकार की भूमि भी शामिल है। इस कारण ब्रिटिश काल में स्थापित अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र नेहरा का अपना भवन नसीब नहीं हो सका है। नए भवन के लिए स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन अंचल कार्यालय की उदासीनता के कारण संभव नहीं हो सका है। इसके साथ ही एक ओर जहां वर्ष 1970 में स्थापित प्रखंड का एकमात्र अंगीभूत जयानंद कॉलेज नेहरा एवं वर्ष 2011 में स्थापित सहायक थाना नेहरा निजी जमीन के स्वामित्व के लिए भटक रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेहरा मौजे की 131.66 एकड़ जमीन पर अंचल कार्यालय के उदासीन रवैए से अतिक्रमणकारी कुंडली मार बैठे हुए ह...