मधेपुरा, अगस्त 10 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी पंचायत के मुरली चंदवा गांव में सर्व साधारण बिहार सरकार की जमीन को प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त कराया। सीओ हरिनाथ राम व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में दरोगा सुबोध रजक, धनंजय पांडेय,आशीष कुमार समेत चार दर्जन से अधिक महिला व पुरुष पुलिस बलों की टीम ने शुक्रवार को सर्व साधारण बिहार सरकार की जमीन को खाली कराया गया। जिस पर मुरली चंदवा गांव के शुभम् कुमार और प्रिंस कुमार नाम के दो व्यक्ति वर्षों से कब्जा जमाकर बथान,भूसा का घर बनाकर चारों तरफ से टीना का टाट बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। जिसे प्रशासन ने बलपूर्वक बुलडोजर चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया। सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि अतिक्रमण कारियों को बार-बार मौखिक और लिखित रूप से अतिक्रमित जमीन को खाली करने क...