औरंगाबाद, जून 14 -- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 पेट्रोल पम्प के समीप स्थित एक भवन में शनिवार को जदयू के द्वारा बूथ जीतो-चुनाव जीतो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं विधानसभा प्रभारी अरुण शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की। पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर लोगों को बताए और सरकार द्वारा चलाई जा रही 245 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें। कहा कि वह किसी नेता की तरह दरबार नहीं लगाते हैं लेकिन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। कहा कि अगले पांच सालों में बिहार सरकार विकास मामले में देश में अव्वल होगा। कहा कि वह अवश्य चुनाव लड़ेंगे और अगर चुनाव नहीं जीते तो ...