नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- Bihar's 'Sambal' Scheme: बिहार सरकार ने सिविल सेवाओं में जाने की इच्छा रखने वाले दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए एक ऐतिहासिक और प्रोत्साहनकारी योजना की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के दिव्यांग सशक्तिकरण अम्ब्रेला योजना (संबल) के तहत, अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) पास करने वाले दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (मेंस) और इंटरव्यू की तैयारी के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना खासकर उन दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों के लिए शुरू की गई है, जो अब तक इस तरह के प्रोत्साहन से वंचित थे।किन उम्मीदवारों को मिलेगा लाभ? सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत, अब पिछड़ा वर्ग (BC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और सामान्य कैटेगरी के दिव्यांग पुरुष उम्मीदवारों को भी ला...