मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार समेत 13 राज्यों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा में अनदेखी की जा रही है। इन राज्यों में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए अबतक स्कूलों को गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूलों की जवाबदेही तय करनी थी। इन राज्यों में अबतक अधिसूचना जारी नहीं करने पर जवाब मांगा गया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिलों के डीईओ से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की जारी गाइडलाइन सरकारी व निजी स्कूलों में जारी करवाएं। डीएम इसका अनुपालन कराएंगे ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसरण में और राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में दिए प्रावधानों के अनुरूप स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूल सुरक्षा पर दिशा निर्देश विकसित क...