नई दिल्ली, मई 8 -- बिहार बोर्ड की ओर से नियोजित शिक्षकों के लिए आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा तृतीय अब 10 मई 2025 को नहीं होगी। अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड ने नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। बोर्ड ने कहा है कि ये परीक्षा मई अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है। परीक्षा तिथि की सूचना एक सप्ताह पहले दे दी जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-10 और कक्षा 11 -12 के 30 हजार 221 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। सक्षमता परीक्षा तीन का आयोजन सीबीटी के माध्यम से किया जायेगा। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। सामान्य प्रशासन के नियमावली के अनुरूप सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम कोटि-वार अलग-अलग होगा। इसमें सामान्य कोटि में उत्तीर्ण होने के लिए 40 प्रतिशत और पिछड़ा वर्ग में...