नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Bihar Sanskrit Education Board : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को मध्यमा (दसवीं) बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा परीक्षा 2025 का मूल्यांकन कार्य 16 फरवरी से शुरू हुआ था। इस वर्ष कुल 13,245 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट bssbpatna.co पर रिजल्ट जारी किया गया है। इस वर्ष कुल 11,504 विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रथम श्रेणी में 4,368, द्वितीय श्रेणी में 6,079 और तृतीय श्रेणी में 1,057 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।459 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे।रोल कोड और रोल नंबर से देखें रिजल्ट- छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर के माध्यम से वेबसाइट पर अंकपत्र देख सकते हैं।लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की मध्यमा परीक्षा में कुल 86.86 प्रतिशत विद्यार्थी पास ...