मधुबनी, दिसम्बर 11 -- अंधराठाढ़ी। प्रखण्ड के पस्टन नवटोली में बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा जी को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया गया। वे संस्कृत बिद्यालयों के अपने दौरा के तहत पस्टन नव टोली गांव आये थे। सम्मानित करते समय बिद्यालय के पूर्व प्रधान परमेश्वर भंडारी, मौजूदा प्रधान बिजय कुमार मिश्र के अलावे रामसुंदर यादव और हरिओम शरण आदि मौजूद थे। बोर्ड के अध्यक्ष ने पस्टन नवटोली गांव स्थित संस्कृत बिद्यालयों के विकास हेतु भरसक सहायता देने भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...