पूर्णिया, सितम्बर 21 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। बिहार संयुक्त शिक्षक संघ पूर्णिया के बैनर तले भवानीपुर प्रखंड में प्रखंड कमेटी का गठन शनिवार को किया गया। इसमे भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षकों ने हिस्सा लिया। भवानीपुर में प्रखंड कमेटी का गठन जिला संघ से नियुक्त पर्यवेक्षक जिला संयुक्त सचिव नवीन कुमार पासवान की मौजूदगी में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन सचिव नितेश कुमार एवं गणेश पासवान मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से अभिमन्यु कुमार पासवान को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। अमित कुमार को प्रखंड सचिव, अजित कुमार को प्रखंड कोषाध्यक्ष और सुधीर कुमार को प्रखंड संयोजक बनाया गया । इस बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश किरण, फूलन कुमार, गजेंद्र गजकर, मुकेश कुमार यादव, प्रह्लाद कुमार, अखिलेश शर्मा, निरंजन कुशवाहा, अरुण कुमार मंडल, प्रीत...