पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशिष्ट शिक्षक एकता मंच पूर्णिया के बैनर तले जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में एक बैठक पेंशनर समाज में आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में शिक्षकों ने यह निर्णय लिया कि चूंकि विशिष्ट शिक्षकों में से बहुत शिक्षक विद्यालय अध्यापक या प्रधान शिक्षक बन चुके हैं, इसलिए अब एक ऐसे संघ का निर्माण किया जाए जिसमे सभी शिक्षकों की भागीदारी हो। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विशिष्ट शिक्षक एकता मंच को समाप्त कर बिहार संयुक्त शिक्षक संघ का निर्माण किया जाए। बैठक में सभी प्रखंडों से आये शिक्षकों ने निर्णय लिया कि तत्काल सभी प्रखंड से एक या दो शिक्षकों को लेकर जिला कमिटी का निर्माण किया जाए,जिसके बाद प्रखंड कमिटी का निर्माण कर पुनः विधिवत चुनाव कर जिला कम...