पूर्णिया, जून 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बीसीईसीई, पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी 2025 का आयोजन 9:00 बजे पूर्वाह्न् से 5:30 बजे अपराह्न तक विषयवार चार पालियों में आयोजित किया गया। कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रथम पाली में कुल परिक्षार्थियों की संख्या 7176 जिसमें 5810 उपस्थित और 1366 अनुपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी कुल परीक्षार्थियों की संख्या 7176 जिसमें 5810 उपस्थिति और 13 66 अनुपस्थित थे। तृतीय पाली में कुल परिक्षार्थियों की संख्या 2655 जिसने 2035 उपस्थित थे और 620 अनुपस्थित रहे। चतुर्थ पाली में कुल परिक्षार्थियों की संख्या 5467 जिसमें 4542 उपस्थित थे और 925 अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन...