मधुबनी, जुलाई 4 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में जिले के मोहन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनारक्षित कोटि में 50वां तथा ईवीसी कोटि में 24वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। मोहन कुमार ओम कुमार चौधरी और मीरा देवी के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा, ननिहाल परिवार तथा अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। मोहन के मामा शिक्षक आनंद कुमार चौधरी तथा मामी सविता कुमार के भांजा मोहन कुमार की सफलता से परिवार में काफी खुशी है। मोहन के दादा देवनारायण चौधरी ने कहा कि मोहन बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित रहा है और उसका लक्ष्य किसी बेहतर संस्थानों में दाखिला पाना था। उनकी सफलता से गांव और जिले में खुशी की लहर है। परिजनों आदित्य देव और अभिनव कुमार ने इस उपलब्धि पर हर्ष ज...