पलामू, फरवरी 4 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद के रास्ते वाया दंगवार बिहार जाने वाले संपर्क मार्ग पर स्थित पुल जर्जर अवस्था में पहुंच जाने के कारण जहां राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। वहीं जानलेवा दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है। नागरिकों का कहना है कि चिड़ैयाखाड़ के समीप स्थित इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इस पुल के ऊपरी सतह पर पीसीसी का सरिया खतरनाक ढंग से निकलकर बाहर आ गया है। इसके साथ ही पुल पर कई स्थानों पर विशालकाय गड्ढे बन गये हैं। यदि तत्काल इसका मरम्मत नहीं किया गया तो कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...