मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, हि.टी.। नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। गाजियाबाद साइट पर चल रहे मरम्मत कार्य स्थल से एक ड्रिल मशीन छिटक कर इंजन के पावर कार के टैंक में घुस गई। इससे डीजल का भारी रिसाव होता रहा। गाजियाबाद से अलीगढ़ आउटर पर ट्रेन पहुंचने पर चालक को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद ट्रेन को रोका गया और परीक्षण किया गया। करीब दो घंटे के आपरेशन के बाद ट्रेन को अलीगढ़ से रवाना किया गया। इस हादसे में रेलवे की भारी लापरवाही उजागर हुई है। यह ड्रिलर पहिये के नीचे आता तो ट्रेन पलट भी सकती थी। नई दिल्ली से ट्रेन रवाना होने के बाद गाजियाबाद में इंजन पावर कार के डीजल टैंक में पत्थर तोड़ने और दीवार में छेद करने वाला ड्रिलर घुस गया। पायलट और गार्ड को पता भी नहीं चल पाया। ट्रे...