पटना, अगस्त 16 -- गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत दिखाई गई झांकिया में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है। जबकि बिहार अग्निशमन सेवा निदेशालय, गृह विभाग को दूसरा और कृषि निदेशालय की झांकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से समारोह के दौरान इसकी घोषणा की गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 13 विभागों बिहार अग्निशमन सेवा, उद्योग विभाग, खेल विभाग, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, कृषि विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, समाज कल्याण विभाग, विधि विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका, श्रम संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग एवं ऊर्जा विभाग द्वारा झांकियां निकाली गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...