दरभंगा, नवम्बर 30 -- दरभंगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने बंगलुरु में पांच से सात दिसंबर तक आयोजित होने वाले 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय शतरंज (अंडर-19) प्रतियोगिता में राज्य दल के प्रशिक्षण के लिए साकेत कुमार चौधरी का चयन किया गया है। वे वर्तमान में किलकारी में बच्चों को शतरंज का प्रशिक्षण दे रहे हैं। रवाना होने से पूर्व जिला खेल पदाधिकारी परमिनल, संघ के सभी पदाधिकारी एवं किलकारी के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रविभूषण मुकुल, निधि कुमारी, शशि रंजन कुमार, राहुल कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...