जमुई, नवम्बर 22 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। गुरुवार की शाम हाथियों का झुंड बिहार झारखंड के सीमाई गांवों के करीब पहुंच गया। झुंड में शामिल हाथियों के द्वारा फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक जिस रास्ते से हाथियों का झुंड गुजरा वहां खेतो में लगे फसल को रौंद दिया। खलिहान रखे फसल को चट कर गया। इधर हाथियों के झुंड के सीमावर्ती मदनाडीह गांव पहुंचने की सूचना पर भेलवाघाटी थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगो को सतर्क किया । बताया जा रहा की झुंड में छोटे बड़े बाइस हाथी शामिल है। सीमावर्ती भेलवाघाटी पुलिस ग्रामीणों को हाथियों की झुंड से दूर रहने के लिए कहा है।बॉर्डर के समीप हाथियों की झुंड ने किसान सिमोन मुर्मू व रौशन मुर्मू की खेत में लगे अरहर की फसल को रौंद दिया। झगरुडीह में इस्लाम अंसारी व नसीरुद्दीन अंसारी के ख...