बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कंकौल के आर्ट गैलरी एवं जिले के 81 अन्य स्थलों पर किया गया गया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, नगर निगम की मुख्य पार्षद पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद अनिता राय, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला परिवहन अधिकारी, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं लाभुक उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के लगभग 50 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार एवं केंद्र सरका...