मुंगेर, जून 11 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा बिहार स्टेट में वूमेंस खो-खो खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने के लिये 11 जून से 15 जून को वाईएनआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट महुआ,वैशाली में आयोजित बिहार वूमेंस खो-खो लीग सीजन-2 में भाग लेने के लिए मुंगेर जिला खो- खो संघ की उन्नीस महिलाओं का सेलेक्शन हुआ है। ये सभी खो-खो खिलाड़ी मंगलवार की सुबह जमालपुर स्टेशन से मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन-आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए। इसमें संत मैरी स्कूल संग्रामपुर की रिया कुमारी , रिया रानी, स्मृति कुमारी,आकांक्षा कुमारी, सिमरन कुमारी, एंजेल, प्रांजल, प्रियांशी, बीआरएम कॉलेज मुंगेर की छात्रा मुंगेर सदर ...