मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, वसं। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय वुशू अंडर-19 बालक-बालिका प्रतियोगिता के लिए 18 सदस्यीय बिहार टीम घोषित कर दी गई है। प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 18 जनवरी तक मणिपुर के खुमान लंपक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया है। 11 जनवरी को रवाना होगी। बिहार टीम में 8 बालिकाएं और 10 बालक शामिल हैं। इनमें छह खिलाड़ी तिरहुत प्रमंडल से चुने गए हैं, जिनमें दो खिलाड़ी मुजफ्फरपुर से हैं। मुजफ्फरपुर जिला खेल कार्यालय में प्रतिनियुक्त राष्ट्रीय खिलाड़ी सपना कुमारी को बिहार टीम में प्रशिक्षक के तौर पर भेजा जा रहा है। बालिका टीम में मुजफ्फरपुर की साक्षी कुमारी अंडर-70 किग्रा, सारण से अंडर-75 किग्रा में रिंकी कुमारी, पटना से अंडर-45 किग्रा में शिवानी कुमारी, अंडर-48 में लक्ष्मी कुमारी, अंडर-52 में नैना कुमारी, अंडर-56 में खुशी कुमा...