मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव बदलाव का चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि 20 साल की नीतीश सरकार में प्रदेश विनाश के गर्त में चला गया है। भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है। सत्ता में बने रहने के लिए सरकार ने एसआईआर शुरू कराया है। वोट चोरी को लेकर अभी से प्रयास शुरू है। लेकिन, अब वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा पूरे देश में गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार व्यक्तिवादी सोच वाली सरकार है। इसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है। केंद्र सरकार छीन रही रोजगार : मुकेश सहनी वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र में युवाओं को छलनेवाली सरकार काबिज है। यह सरका...