गिरडीह, अक्टूबर 10 -- तिसरी, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार के नेतृत्व में तिसरी पुलिस ने शुक्रवार को ऑपरेशन क्लीन के तहत तिसरी और बिहार की सीमावर्ती इलाका खटपोक सहित केंदुआ, कानीचिहार, गजवाकुरा आदि कई गांवों में छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में पुलिस अवैध गतिविधियों पर भी पैनी नजर रख रही है। इस दौरान शराब तस्करी पर नकेल कसने की नियत से गजवाकुरा सहित कई गांवों के अवैध शराब के अड्डों में छापेमारी की गई। हालांकि किसी भी ठिकानों से अवैध शराब बरामद नहीं की गई है। वहीं पुलिस द्वारा संदिग्ध और अपराधी ...