बलिया, नवम्बर 6 -- बलिया, संवाददाता। जनपद की सीमा से लगे बिहार के अधिकांश जिलों में गुरुवार को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। इसको लेकर जनपद की पुलिस भी सीमावर्ती इलाकों में पूरे दिन अलर्ट मोड में रही। जगह-जगह तैनात पुलिस और पीएसी के जवान आने-जाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। नदियों में भी पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग की गयी। भरौली, हिसं के अनुसार बिहार विधानसभा के लिए सीमावर्ती बक्सर जनपद में भी गुरुवार को वोटिंग था। इस लिहाज से स्थानीय गोलम्बर पर पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ ही आबकारी विभाग की टीम मुस्तैद थी। चूंकि इलाके के बड़का खेत से कोटवा नारायनपुर तक का इलाका बिहार की सीमा से सटा हुआ है। इसको देखते हुए गंगा नदी में भी पुलिस की ओर से गश्ती की गयी। गोलम्बरपर वाहनों को चेकिंग के बाद ही बक्सर में जाने दिया जा रहा था। स्थानीय चट्टी पर भी...