गढ़वा, नवम्बर 10 -- गढ़वा, हिटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चौकसी बढ़ा दी गई है। हरिहरपुर ओपी पुलिस, कांडी और केतार थाने की पुलिस बॉर्डर क्षेत्र से सटे सोन नदी किनारे बसे गांवों में लगातार गश्त, निगरानी और जांच अभियान चला रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके। झारखंड से सटे सोन नदी के उसपार के विस क्षेत्रों में दूसरे चरण में 11 नवंबर को चुनाव होना है। रविवार को दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। जिलातंर्गत दुकानों से शराब बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...