गढ़वा, नवम्बर 10 -- गढ़वा, हिटी। बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण मंगलवार को होगा। चुनाव के मद्देनजर झारखंड सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। सोन तटीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हरिहरपुर ओपी, कांडी और केतार थाने की पुलिस बॉर्डर क्षेत्र से सटे सोन नदी किनारे बसे गांवों में लगातार गश्त, निगरानी और जांच अभियान चला रही है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके। उधर चुनाव के मद्देनजर जिलातंर्गत शराब दुकानों से शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध मंगलवार शाम छह बजे तक रहेगा। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर मतदान से 72 घंटे पहले हरिहरपुर ओपी अंतर्गत सोन तटीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन और हरिहरपुर ओपी पुलिस ने संयुक्...