मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नौ जुलाई से कंटीन्यूअस इंटरनल एसेसमेंट (सीआईए) परीक्षा होगी। स्नातक सत्र 24-28 के सेंकेंड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को लेकर यह निर्देश मिला है। परीक्षा नियंत्रक ने सभी कॉलेजों को 16 जुलाई तक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। 19 जुलाई तक मेल पर अंक अपलोड करने के साथ कार्यालय में भी इसकी प्रति उपलब्ध कराने का आदेश मिला है। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में सीआईए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह परीक्षा छात्रों के पूरे सेमेस्टर के दौरान किए गए प्रदर्शन का मूल्यांकन करती है। चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में छात्रों के प्रदर्शन को लगातार ट्रैक करने का यह एक तरीका है। इसमें छात्रों के व्यवहार से लेकर उपस्थिति पर अंक मिलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...