मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में चल रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को बीआरएबीयू ने नंदाकू पटेल यूनिवर्सिटी रायगढ़ (छत्तीसगढ़) को 24 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बी*आर*एबीयू स्पोर्ट्स काउंसिल के टेक्निकल सदस्य सन्नी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 144 रन बनाए। सचिन ने 28, अंकित कुमार सिंह ने 23, चंद्र प्रकाश ने 21 रन बनाए। नंदाकू पटेल यूनिवर्सिटी की तरफ से जानू जायसवाल ने 5 विकेट हासिल किए। जवाब में नंदाकू पटेल यूनिवर्सिटी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। बिहार विश्वविद्यालय की तरफ से अंकित और कप्तान विशाल राज ने 2-2 विकेट हासिल किये। क्वार्टर ...