मुजफ्फरपुर, फरवरी 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में इसी हफ्ते हॉस्टल कमेटी की बैठक होगी। विवि प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। बैठक में हॉस्टल आवंटन में बदलाव पर चर्चा कर नये नियमों पर मुहर लगाई जायेगी। बैठक में मेरिट के अनुसार ही हॉस्टल के आवंटन का भी फैसला लिया जायेगा। इसके अलावा हॉस्टल में अधीक्षक की बहाली और सुरक्षा से संबंधित नये मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। हॉस्टल कमेटी के अलावा एक से दो दिनों में पीजी में दाखिले को लेकर एडमिशन कमेटी की भी बैठक होगी। बैठक में पीजी में दाखिले और पढ़ाई पर चर्चा की जायेगी। बैठक छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति पूर्ण हो इसपर फैसला लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...