कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार नि। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा जिला कार्यालय में बिहार विभूति सर गणेश दत्त की 82वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। अध्यक्षता करते हुए अरविंद पटेल ने कहा कि उन्होंने सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन काल में कई शैक्षणिक संस्थाओं की नींव डाली, जिसका लाभ आज विद्यार्थी उठा रहे हैं। उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात करने हेतु विद्यार्थियों से अपील की। अपर लोक अभियोजक विनोद कुमार ने कहा कि 1928 ईस्वी में उन्हें सर की उपाधि मिली थी। पटना विश्वविद्यालय से 1933 ईस्वी में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में 1916 से 1922 तक वकालत की। समाज सेवा और शैक्षणिक उत्थान के क्षेत्र में इनका योगदान हमेशा याद रहेगा जलियांवाला बाग हत्याकांड की तीव्र निन्द...