गोपालगंज, जून 19 -- जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज की तरफ से बुधवार को वकालतखाना के पुस्तकालय में मनायी गयी जयंती समारोह के दौरान जिला विधिज्ञ संघ की तरफ से करीब दो दर्जन अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित गोपालगंज, विधि संवाददाता। जिला विधिज्ञ संघ गोपालगंज की तरफ से बुधवार को वकालतखाना के पुस्तकालय में कार्यक्रम आयोजित कर बिहार विभूति डॉ. अनुग्रह नारायण सिन्हा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर वकीलों ने उनकी तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, प्रवीण चंद्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह, रघुवीर सिंह, धर्मदेव सिंह, रमेश सिंह, ध्रुप सिंह, रामबाबू सिंह, अवधेश सिंह, दीप नारायण सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, कुमारी निधि, प्रमोद कुम...